मुंबई में एंटी नारकोटिक्स सेल ने चार ड्रग पेडलर्स किए गिरफ्तार... लाखों का मादक पदार्थ जब्त
Anti-Narcotics Cell arrested four drug peddlers in Mumbai... Drugs worth lakhs seized
4.jpg)
मुंबई के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। मुंबई एएनसी की कांदिवली, वर्ली और आजाद मैदान इकाइयों ने एमडी ड्रग्स और ई-सिगरेट जब्त की। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 25 लाख रुपये है। ट्रॉम्बे क्षेत्र में एक ई-सिगरेट रिफिलिंग केंद्र की जानकारी भी एएनसी की टीम को मिली थी।
मुंबई : एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मुंबई में विशेष अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को एएनसी ने पिछले 12 घंटों में मुंबई के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। मुंबई एएनसी की कांदिवली, वर्ली और आजाद मैदान इकाइयों ने एमडी ड्रग्स और ई-सिगरेट जब्त की। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 25 लाख रुपये है। ट्रॉम्बे क्षेत्र में एक ई-सिगरेट रिफिलिंग केंद्र की जानकारी भी एएनसी की टीम को मिली थी।
मौके पर छापेमारी की दौरान टीम ने पांच लाख रुपये मूल्य की ई-सिगरेट जब्त की। एक विशेष अभियान के दौरान, एएनसी क्राइम ब्रांच मुंबई ने अब तक नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 850 ग्राम एमडी ड्रग्स, 1.230 किलोग्राम चरस, 92.4 ग्राम हेरोइन, 280 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (कीमत 2.6 करोड़ रुपये) जब्त की है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List