नोएडा ईएसआईसी अस्पताल से बुधवार तड़के नवजात चोरी, मचा हड़कंप
Newborn stolen from Noida's ESIC hospital today.....

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नोएडा सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चा गायब होने से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है....
नोएडा के सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से बुधवार तड़के अस्पताल के प्रथम तल से नवजात चोरी हो गया। सूचना पर पहुंची सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवजात बच्चा गायब होने से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक प्रसव के बाद महिला को प्रथम तल पर भर्ती किया गया था। इस दौरान एक अज्ञात महिला भी प्रसूता के साथ लगी हुई थी आशंका है। वही संदिग्ध महिला बच्चा चोरी कर ले गई है...Newborn stolen from Noida's ESIC hospital today.....
कोतवाली पुलिस का कहना है कि 23 मई को थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत अस्पताल में तनवीर पुत्र फिरोज निवासी पवन विहार गली नंबर 2 खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद अपनी पत्नी को डिलिवरी हेतु लाया था। डिलीवरी के बाद महिला को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया...Newborn stolen from Noida's ESIC hospital today.....
24 मई को प्रातः जब महिला सोकर उठी तो बच्चा उसके बिस्तर पर नहीं था, जिसकी सूचना थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पंहुच कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिसमें एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी है। प्रकरण में एफआइआर दर्ज कर जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है...Newborn stolen from Noida's ESIC hospital today.....
Today's E Newspaper
Video
Post Comment
Latest News

Comment List