बिग बॉस 16 फेम Gori Nagori से हुई मारपीट, शिकायत दर्ज करने की बजाय पुलिस ने सेल्फी लेकर भेजा घर
Bigg Boss fame Gori Nagori says she was attacked by her brother-in-law, claims police did not file complaint: ‘They took selfies’
बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी से मारपीट का मामला सामने आया है. डांसर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके और उनकी टीम के साथ उनके जीजा ने बहन की शादी में मारपीट की...
बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी 'राजस्थान की शकीरा' के नाम फेमस हैं. गोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने अमेजिंग डांस वीडियो भी फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. हालांकि इस बार इस डांसर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है जिसे देखकर फैंस सन्न रह रहे हैं. दरअल गौरी ने वीडियो में बताया है कि उन पर 22 मई को उनके ब्रदर इन लॉ ने हमला किया था...Gori Nagori Allegedly Assaulted By Brother-In-Law....
गोरी ने वीडियो में बताया है कि कैसे 22 मई को जब वह अपनी बहन की शादी के लिए अजमेर के किशनगढ़ पहुंची तो उन पर और उनकी टीम पर उनके ब्रदर इन लॉ और उसके दोस्तों ने हमला कर दिया. डांसर ये भी बताती है कि जब वह शिकायत करने पुलिस के पास गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सेल्फी लेकर उसे वापस भेज दिया.
गोरी ने अपने इंस्टा पर जो वीडियो पोस्ट किया है वो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है. वीडियों में कुल लोग कुर्सियों को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए गोरी ने हिंदी में लंबा नोट भी लिखा है. गोरी ने लिखा है, “ हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं...Gori Nagori Allegedly Assaulted By Brother-In-Law..
दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं Merta सिटी रहती हूं और मेरे Father और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़े जीजा जावेद हुसैन है जिन्होंने बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है. उन्होंने किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर मेरे जीजू और उनके दोस्तों और भाई ने हमला कर दिया...Gori Nagori Allegedly Assaulted By Brother-In-Law..
Comment List