मांझी का पलटवार: नीतीश फिर भाजपा के साथ बनाएंगे सरकार, तेजस्वी को बस दिखा रहे लॉलीपॉप
Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी से मिलने के क्या प्रमाण हैं? बता दें कि मांझी के बेटे के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से प्रदेश का सियासी माहौल गर्म है।
जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी से मिलने के क्या प्रमाण हैं नीतीश के पास।
मांझी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आपके मन में सवाल होगा कि 13 जून को बिहार मंत्रिमंडल से संतोष सुमन का इस्तीफा क्यों हुआ। इसका क्या कारण हो सकता है। इस पर संतोष की प्रतिक्रिया आ चुकी है...Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश फिर से एनडीए में मिल जाएंगे और वह तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनाई थी...Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
मांझी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को नीतीश बस लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। यदि उनके पास मेरे भाजपा से मिलने सबूत हों तो दिखाएं...Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे भाजपा से मिले हुए थे। अगर साथ रहते तो विपक्षी दलों की होने जा रही बैठक की बातें भाजपा तक पहुंचा देते...Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
मांझी के भाजपा के करीब जाने की जानकारी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने खुद मांझी के सामने पार्टी का जदयू में विलय करने या अलग होने की पेशकश की थी। मांझी ने अलग होने का फैसला किया...Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
बता दें कि हाल ही में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने सीएम नीतीश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही बिहार की सियासत में घमासान मच गया था...Manjhi retaliates that Nitish kumar will again form government with BJP...
Comment List