मुंबई में मॉनसून हुआ लेट-लतीफ, बढ़ सकता है जल संकट, 7 झीलों में औसतन 8 प्रतिशत से कम बचा पानी
Water crisis may occur as Monsoon is delayed in Mumbai...

मुंबई में मॉनसून इस बार लेट हो गया है। मुंबइ मॉनसून के 27 जून तक आने की संभावना है। ऐसे में यहां पानी का संकट खड़ा हो गया है। दरअसल सातों झीलों में औसतन 8 प्रतिशत से कम का स्टॉक बचा है। ऐसे में 1 जुलाई से मुंबईकरों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने अब मुंबई में 25 से 27 जून के बीच मॉनसून (Monsoon in Mumbai)आने की संभावना जताई है। इससे पहले इसके 21 जून तक मुंबई पहुंचने की संभावना थी। मौसम विभाग के मुताबिक अब इन संभावनाओं पर पानी फिर गया है। समुद्र के ऊपर से दक्षिण-पश्चिम से आने वाली नम हवाओं का प्रभाव अब तक मजबूत नहीं हुआ है। इसके चलते मॉनसून के अनुकूल मौसम बनने में देर हो रही है। वहीं, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में अपनी क्षमता का औसतन 8 प्रतिशत पानी बचा है। अगर जून में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो 1 जुलाई से लोगों को पानी कटौती का सामना करना पड़ सकता है....Water crisis may occur as Monsoon is delayed in Mumbai...
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार, चक्रवात के चलते हवाओं की रफ्तार पर असर पड़ा है। शुष्क हवाओं के चलते उमस महसूस हो रही है। अभी मॉनसून की जो रफ्तार है, उसे देखकर लगता है कि मॉनसून के लिए इंतजार लंबा होगा। 24 जून के बाद हल्की बारिश की शुरुआत होगी। इसके बाद मॉनसून का आगमन होगा। यानी 27 जून से तेज बरसात की संभावना है। मॉनसून की बेरुखी के चलते इस बार जून में सिर्फ 17 एमएम बारिश हुई है....Water crisis may occur as Monsoon is delayed in Mumbai...
यह पहला मौका नहीं है, जब मॉनसून के आगमन में देरी हुई है। पिछले पांच सालों पर नज़र डालें तो 2019 में 25 जून को मॉनसून आया था। इस लिहाज से देखा जाए तो पिछले पांच साल में इस बार मॉनसून सबसे ज्यादा देरी से आने की संभावना है। वैसे महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है। 22 से 24 जून तक मॉनसून के गोवा पहुंचने की संभावना है....Water crisis may occur as Monsoon is delayed in Mumbai...
जलाशयों में पानी कम, मुंबई में हो सकती है कटौती!
मॉनसून में देरी से मुंबईकरों को आनेवाले कुछ दिनों में पानी कटौती का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई को पानी की सप्लाई करनेवाली सात झीलों में जल स्तर लगातार घट रहा है। इन जलाशयों में कुल क्षमता का औसतन 7.98 प्रतिशत पानी का स्टॉक ही बचा है। समय पर बरसात न होने पर जुलाई से मुंबईकरों को पानी कटौती का सामना करना पड़ सकता है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि झीलों में पानी के स्टॉक को लेकर पिछले दिनों चर्चा हुई थी। मुंबई में पानी की कटौती मॉनसून पर काफी हद तक निर्भर करेगी। जून में झीलों में उपलब्ध पानी के स्टॉक की समीक्षा होगी। उसके बाद ही बैठक में तय किया जाएगा कि मुंबई में पानी कटौती करना है या नहीं। यदि स्टॉक उम्मीद से कम रहा तो मुंबई में 1 जुलाई से या जुलाई के पहले सप्ताह में पानी कटौती हो सकती है....Water crisis may occur as Monsoon is delayed in Mumbai...
अधिकारी ने कहा कि मॉनसून के 21 जून से सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि 10 दिनों में झील क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो गई, तो पानी कटौती टल भी सकती है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलरासू ने भी पिछले दिनों कहा था कि मुंबई में पानी कटौती होगी या नहीं, इस पर समीक्षा बैठक जून के आखिरी सप्ताह में होगी। बता दें कि मुंबई को सातों झीलों से प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। झीलों में अभी 115430 एमएलडी पानी का स्टॉक बचा है। यह कुल भंडारण क्षमता का सिर्फ 7.98 प्रतिशत है....Water crisis may occur as Monsoon is delayed in Mumbai...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List