दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा दर वृद्धि को लेकर आंदोलन...
Agitation by milk producing farmers regarding rate increase...
6.jpg)
प्रदेश में पानी महंगा और दूध सस्ता बिक रहा है। इसका खुलासा दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा दर वृद्धि को लेकर किए जा रहे आंदोलन से साफ हो रहा है। चौंकानेवाले तथ्य में यह जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में किसानों से खरीदा गया दूध पांच सितारा होटलों में खरीदे जानेवाले बोतलबंद पानी से भी सस्ता है।
मुंबई : प्रदेश में पानी महंगा और दूध सस्ता बिक रहा है। इसका खुलासा दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा दर वृद्धि को लेकर किए जा रहे आंदोलन से साफ हो रहा है। चौंकानेवाले तथ्य में यह जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में किसानों से खरीदा गया दूध पांच सितारा होटलों में खरीदे जानेवाले बोतलबंद पानी से भी सस्ता है।
फिलहाल पांच सितारा होटल में पानी की कीमत कम से कम ३० रुपए प्रति लीटर है, जबकि किसानों से खरीदे जानेवाले दूध की कीमत २५ रुपए प्रति लीटर से भी कम हो गई है।
दूसरी तरफ विभिन्न किसान संगठन और दूध उत्पादक पिछले दो दशकों से मांग कर रहे हैं कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की तर्ज पर दूध की कीमत भी उत्पादन लागत के आधार पर की जानी चाहिए, लेकिन देखा जा रहा है कि सरकार जानबूझकर इस मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।
इसके चलते किसान पिछले तीन सप्ताह से दूध उत्पादक किसानों को न्यूनतम पांच रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी देने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर किसानों ने प्रदेश भर में तीव्र आंदोलन शुरू कर रखा है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List