मुंबई के धारावी पुनर्विकास परियोजना पर रार... उद्धव ठाकरे पर भाजपा का तंज- वह बजट लेना चाहते हैं
Ruckus over Mumbai's Dharavi redevelopment project... BJP's taunt on Uddhav Thackeray - he wants to take the budget
.jpeg)
यूबीटी के इस मोर्चे का मतलब धारावी पुनर्विकास परियोजना से मातोश्री के लिए बजट की उगाही करना चाहते हैं। ना तो मुंबई के लोग ना ही धारावी इसका समर्थन कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने ही धारावी पुनर्विकास परियोजना का टेंडर तैयार किया था।'
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों मुंबई के धारावी पुनर्विकास परियोजना के मुद्दे पर गरमाई हुई है। दरअसल शिवसेना (यूबीटी) धारावी पुनर्विकास परियोजना का विरोध कर रही है और इसे लेकर पार्टी आज धारावी में एक बड़ा मोर्चा निकालने की तैयारी में है।
इस पर भाजपा ने तंज कसा है और आरोप लगाया है कि शिवसेना यूबीटी इस परियोजना से धन की उगाही करना चाहते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के चीफ व्हिप आशीष शेलार ने कहा कि 'इस मोर्चे (शिवसेना (यूबीटी)) की पूरे मुंबई में चर्चा है।
यूबीटी के इस मोर्चे का मतलब धारावी पुनर्विकास परियोजना से मातोश्री के लिए बजट की उगाही करना चाहते हैं। ना तो मुंबई के लोग ना ही धारावी इसका समर्थन कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने ही धारावी पुनर्विकास परियोजना का टेंडर तैयार किया था।'
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List