काली मिट्टी की बनी, सोने से लिखी आयतें... अयोध्या में भव्य मस्जिद के लिए खास तैयारी
Made of black clay, verses written in gold... Special preparations for the grand mosque in Ayodhya
6.jpg)
अयोध्या में बनने जा रही इस मस्जिद के लिए मक्का से खास काली मिट्टी की ईंट भेजी गई है। इसमें सोने की ‘आयतें’ भी अंकि त हैं। काली मिट्टी से बनी ये विशेष ‘पवित्र’ ईंट, जिस पर सोने की ‘आयतें’ (पवित्र कुरान के दोहे) हैं। इस मस्जिद की नींव रखने में इस ईंट का इस्तेमाल किया जाएगा।
नई दिल्ली : अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मस्जिद को लेकर तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है। अप्रैल 2024 तक इस मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू होने के आसार हैं। इसका नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद रखा गया है, जिसके निर्माण का आगाज जल्द ही हर कोई बनेगा।
अयोध्या में बनने जा रही इस मस्जिद के लिए मक्का से खास काली मिट्टी की ईंट भेजी गई है। इसमें सोने की ‘आयतें’ भी अंकित हैं। काली मिट्टी से बनी ये विशेष ‘पवित्र’ ईंट, जिस पर सोने की ‘आयतें’ (पवित्र कुरान के दोहे) हैं। इस मस्जिद की नींव रखने में इस ईंट का इस्तेमाल किया जाएगा।
अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जगह बनने वाली मस्जिद का नाम ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद’ रखा गया है। उम्मीद है कि इस मस्जिद का निर्माण कार्य अप्रैल तक शुरू हो जाएगा। अयोध्या के धन्नीपुर में बाबरी मस्जिद के बदले आवंटित पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद का निर्माण होगा।
इसकी देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (यूपीएससीडब्ल्यूबी) की ओर से गठित ट्रस्ट, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) खास जिम्मेदारी निभा रहा है। इससे जुड़े पदाधिकारी ने खास इस खास काली मिट्टी की ईंट के बारे में जानकारी दी है।
मस्जिद विकास समिति के प्रमुख और इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के सदस्य हाजी अराफात शेख ने बातचीत में इसे लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मक्का से खास ईंट अयोध्या भेजी गई है। ये रास्ते में है और अप्रैल तक अयोध्या पहुंच जाएगी।
हाजी अराफात शेक ने बताया कि यह अल्लाह का काम है। इस काम का आगाज इस्लाम के सबसे पवित्र शहर से शुरू करने से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए, हमने मक्का से ही अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List