महाराष्ट्र की एक सीट पर कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी... चंद्ररपुर से इन्हें दिया टिकट
Congress fielded a candidate from one seat in Maharashtra... gave him ticket from Chandrarpur.
28.jpg)
लोकसभा चुनाव 2024 से उमरेड विधायक राजू देवनाथ पारवे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और एकनाश शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए. उन्हें रामटेक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. राजू पारवे के शिंदे समूह में शामिल होने से रामटेक संसदीय सीट पर बीजेपी गठबंधन की ताकत बढ़ सकती है.
महाराष्ट्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने महाराष्ट्र की एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है. चंदरपुर सीट से प्रतिभा सुरेश धनोरकर को टिकट दिया है. बता दें, धानोरकर ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से पहले ही दावा ठोका था. यह उनके दिवंगत पति और कांग्रेस सांसद रहे बालू धानोरकर की सीट है.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिभा सुरेश धानोरकर महाराष्ट्र में वरोरा-भद्रावती से कांग्रेस की विधायक हैं. उनका जन्म 9 जनवरी, 1986, वरोरा, चंद्रपुर जिले में हुआ था. प्रतिभा ने 2019 में पदभार ग्रहण किया था. उनके पति का नाम सुरेश धानोरकर हैं, जिनका निधन हो चुका है. उनके असामयिक निधन से पहले महाराष्ट्र से वो एकमात्र कांग्रेस सांसद थे.
बता दें, चंद्रपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में में कांग्रेस को महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से एकमात्र चंद्रपुर लोकसभा सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस नेता बालू धानोरकर चंद्रपुर से सांसद बने थे. पिछले साल उनका निधन हो गया था.
मालमू हो, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होना है, जो 19 अप्रैल से लेकर 20 मई तक संपन्न किए जाएंगे. साथ ही, अकोला सीट पर उप चुनाव सेकंड फेज में होगा.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से उमरेड विधायक राजू देवनाथ पारवे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और एकनाश शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए. उन्हें रामटेक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. राजू पारवे के शिंदे समूह में शामिल होने से रामटेक संसदीय सीट पर बीजेपी गठबंधन की ताकत बढ़ सकती है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List