ठाणे और पालघर में डूबने से चार लोगों की मौत... घर में पसरा मातम !
Four people died due to drowning in Thane and Palghar... mourning spread in the house!

पालघर और ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 18 महीने के एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर के वसई इलाके के भिगांव में हुई पहली घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग नताल डाबरे और उनकी बेटी मीनल डाबरे (56) की सुबह के समय भोला नहर में डूबने से मौत हो गयी।
पालघर : पालघर और ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 18 महीने के एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर के वसई इलाके के भिगांव में हुई पहली घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग नताल डाबरे और उनकी बेटी मीनल डाबरे (56) की सुबह के समय भोला नहर में डूबने से मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया, ”पेल्हार के समीप जबरपाड़ा में 18 महीने का बच्चा रुद्र पिलाना अपने ही घर में पानी से भरे टब में डूब गया। उसके परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” उन्होंने बताया कि तीसरी घटना में काशीगांव के रहने वाले इरफान पाशा की (31) घोड़बंदर में एक नहर में डूबने से मौत हो गयी।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List