ठाणे रोड केसर बाग में स्थित किरण ज्वेलर्स नामक दुकान में बुर्का पहनकर आई दो महिलाओं ने चुराए आभूषण
Two women wearing burqa stole jewellery from Kiran Jewellers located in Kesar Bagh, Thane Road

इस दुकान में शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान बुर्का पहनकर दो महिलाएं आई और सोने का आभूषण खरीदने के दरमियान दिशा भूलकर एक ट्रे से 200 नग सोने की फुली चोरी कर ली। चोरी किए गए गहनों की कीमत 8 लाख रूपये है। पुलिस ने शिकायत के बाद दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर कर रहे हैं।
भिवंडी : शहर के ठाणे रोड केसर बाग में स्थित किरण ज्वेलर्स नामक दुकान में ग्राहक के भेष में आई दो बुर्का धारी महिलाओं ने 8 लाख रूपए कीमत के सोने का आभूषण (कान व नाक की फुली) चोरी करने की घटना घटी है। ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले मंछालाल जसाजी चौहान ने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात दो बुर्काधारी महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कलम 305(अ), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मंछालाल जसाजी चौहान की ठाणे रोड़ के केशर बाग में किरण ज्वेलर्स नामक दुकान है।
इस दुकान में शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान बुर्का पहनकर दो महिलाएं आई और सोने का आभूषण खरीदने के दरमियान दिशा भूलकर एक ट्रे से 200 नग सोने की फुली चोरी कर ली। चोरी किए गए गहनों की कीमत 8 लाख रूपये है। पुलिस ने शिकायत के बाद दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर कर रहे हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List