मुंबई/ आज फेरीवालों का मंत्रालय पर मोर्चा...
Mumbai/ Today hawkers protest at the Ministry...

केंद्र सरकार ने फेरीवाला क़ानून इस लिए लाया था कि बेरोजगारों को फेरीवाला कानून के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल के बाद कोरोना काल में अपना रोजगार खो चुके फेरीवालों को दोबारा अपने पैर पर खड़ा करने के लिए फेरीवालों को 10 हजार रुपए बैंकों से कर्ज उपलब्ध कराया। मनपा अब फेरीवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुंबई : दस साल बीत जाने के बावजूद मुंबई सहित राज्य के कई शहरो में अभी तक फेरीवाला क़ानून नहीं लागू हो पाया है। मनपा प्रशासन इन दिनों फेरीवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। मनपा की इस कार्रवाई से फेरीवालों को मुंबई में रोजगार करना मुश्किल हो गया है। मनपा की इसी कार्रवाई के खिलाफ फेरीवालों का आज मंत्रालय पर मोर्चा निकालने का निणर्य लिया है।
आजाद हाकर्स यूनियन सहित राज्य की दर्जन भर से अधिक फेरीवालों की यूनियन आज मंत्रलय पर मोर्चा निकालकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गुहार लगाएंगे कि जब तक फेरीवाला क़ानून लागू नहीं किया जाता मनपा और पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी पूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
केंद्र सरकार ने फेरीवाला क़ानून इस लिए लाया था कि बेरोजगारों को फेरीवाला कानून के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल के बाद कोरोना काल में अपना रोजगार खो चुके फेरीवालों को दोबारा अपने पैर पर खड़ा करने के लिए फेरीवालों को 10 हजार रुपए बैंकों से कर्ज उपलब्ध कराया। मनपा अब फेरीवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आजाद हॉकर्स यूनियन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा मनपा ने खुद 2014 में सर्वे कर मुंबई में 99435 फेरीवाला का कागजात लिया। दस साल बीत जाने के बावजूद मनपा फेरीवालों को लाइसेंस नहीं दे प्र रही है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए फेरीवालों पर कार्रवाई की जा रही है। फेरीवालों ने अपनी शक्ति दिखाने के लिए और मुख्यमंत्री से फेरीवालों पर हो रही कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए मोर्चा निकालने का निणर्य लिया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List