महाराष्ट्र : फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान पर राज्य में सियासी हंगामा... क्या होता है वोट जिहाद? - संजय राउत
Maharashtra: Political uproar in the state over Fadnavis's vote jihad statement... What is vote jihad? - Sanjay Raut
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में 'वोट जिहाद' का जिक्र किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में लगे झटके का जिक्र कहा, ''कुछ (मुस्लिम समाज) लोगों को लगता है कि हमारी संख्या भले ही कम हो, लेकिन हम संगठित मतदान करके हिंदुत्व वादियों को पराजित कर सकते हैं.''
फडणवीस इन दिनों महायुति में सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. यहां महायुति का मुकाबला महाविकास अघाड़ी से है.
मुंबई: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान पर राज्य में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. गुरुवार (3 अक्टूबर) को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश को तोड़ना चाहते हैं. संजय राउत ने कहा, ''क्या होता है वोट जिहाद? इस देश का नागरिक मुसलमान, जैन, हिंदू, पारसी सब हैं, सभी वोट करते हैं, अगर वे आपको (बीजेपी) वोट करते हैं तो चलता है? वोट जिहाद की बात है तो आप (बीजेपी) मुसलमान महिलाओं के लिए तीन तलाक का कानून क्यों लाए? आपको और समाज के लोग वोट देते हैं तो आप क्या कहेंगे.''
उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में गुजरात के लोग आपको वोट देते हैं तो आप क्या कहेंगे? तो आप क्या कहेंगे. गुजरातियों का वोट जिहाद कहेंगे? फडणवीस जैसे लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. ये गांधी जी का देश है. इस तरह का बयान दे रहे हैं. ये सब उनके दिमाग का कचरा है.''
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा था?
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में 'वोट जिहाद' का जिक्र किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में लगे झटके का जिक्र कहा, ''कुछ (मुस्लिम समाज) लोगों को लगता है कि हमारी संख्या भले ही कम हो, लेकिन हम संगठित मतदान करके हिंदुत्व वादियों को पराजित कर सकते हैं.''
फडणवीस इन दिनों महायुति में सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. यहां महायुति का मुकाबला महाविकास अघाड़ी से है.
Comment List