महाराष्ट्र : बागी स्वीकृति शर्मा वापस ले सकती हैं नामांकन; चुनाव बाद विधायक बनाने का भरोसा
Rebel Sweekriti Sharma may withdraw nomination; confident of being made MLA after elections
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग में लगभग दो हफ्ते बचे हैं. इस बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बागियों को मनाने में जुटे हैं. यही वजह है कि सीएम शिंदे ने खुले मंच से बड़ी घोषणा कर दी है. रविवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में आयोजित एक जनसभा में शिंदे ने बागी उम्मीदवार स्वीकृति प्रदीप शर्मा को विधायक बनाने का आश्वासन दिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग में लगभग दो हफ्ते बचे हैं. इस बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बागियों को मनाने में जुटे हैं. यही वजह है कि सीएम शिंदे ने खुले मंच से बड़ी घोषणा कर दी है. रविवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में आयोजित एक जनसभा में शिंदे ने बागी उम्मीदवार स्वीकृति प्रदीप शर्मा को विधायक बनाने का आश्वासन दिया है.
सीएम शिंदे ने कहा, "स्वीकृति शर्मा को भी मैंने कहा है कि मुरजी पटेल को पहले विधायक बनाता हूं, तुमको भी विधायक बनाऊंगा. कोई चुनाव लड़ता है तो कोई डायरेक्ट विधायक बन सकता है. सब अपने हाथ में है- एकनाथ शिंदे दिए हुए शब्द को पालने वालों में से है. एक बार जबान देने के बाद फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता. कमिटमेंट इज कमिटमेंट."
गौरतलब है कि इससे पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा ने अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के धनुष बाण चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे मुरजी पटेल के सामने बगावत की थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. अब सूचना है कि अंधेरी पूर्व सीट पर शिवसेना में चल रही बगावत की आग शांत हो गई है. स्वीकृति शर्मा आज अपना नामांकन वापस ले सकती हैं.
स्वीकृति शर्मा आज दोपहर 12 बजे तक अपना नॉमिनेशन वापस ले सकती हैं. महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सभी सीटों पर पूरे महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस बार महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है.
Comment List