इवेंट के नाम पर किडनैपर्स के टारगेट पर अगला नंबर शक्ति कपूर का था; बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा
Shakti Kapoor was next on the target of kidnappers in the name of event; Bijnor police revealed
इन दिनों यूपी के किडनैपर्स के टारगेट पर बॉलीवुड के एक्टर्स हैं। हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल का यूपी में किडनैप हुआ था। इसके बाद मुश्ताक खान का किडनैप हुआ था। इन दोनों से फिरौती की रकम लेने के बाद किडनैपर्स ने उन्हें छोड़ा। अब पता चला है कि किडनैपर्स के टारगेट पर अगला नंबर शक्ति कपूर का था। बता दें कि कॉमेडियन और फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान अपहरण मामले में बिजनौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
मुंबई : इन दिनों यूपी के किडनैपर्स के टारगेट पर बॉलीवुड के एक्टर्स हैं। हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल का यूपी में किडनैप हुआ था। इसके बाद मुश्ताक खान का किडनैप हुआ था। इन दोनों से फिरौती की रकम लेने के बाद किडनैपर्स ने उन्हें छोड़ा। अब पता चला है कि किडनैपर्स के टारगेट पर अगला नंबर शक्ति कपूर का था। बता दें कि कॉमेडियन और फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान अपहरण मामले में बिजनौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इवेंट कराने के नाम पर मुश्ताक खान को मुंबई से यूपी बुलाया गया था। इसके बाद उनका किडनैप कर लिया गया। इतना ही नहीं, किडनैपरों के निशाने पर अगला नंबर एक्टर शक्ति कपूर का था। मुश्ताक अपहरण मामले में बिजनौर पुलिस ने चार किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गैंग लीडर अभी फरार है। उनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
पुलिस पूछताछ में एक किडनैपर ने बताया कि वह नगर पालिका का पूर्व सभासद था। कुछ वर्षोंे पहले उसकी दोस्ती मुख्य आरोपी से हो गई थी। उसने बताया था कि वह मुंबई के कई अभिनेताओं को जनता है। उसने यह भी बताया था कि अभिनेता लोग पैसे देने के बाद अपनी बदनामी के डर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं करते हैं।
शक्ति से की थी बात
पुलिस के मुताबिक, गैंग के सरगना ने इवेंट के नाम पर एक्टर शक्ति कपूर से भी बात की थी। उन्होंने एक इवेंट के लिए ५ लाख रुपए मांगे थे। टोकन मनी ज्यादा होने के कारण एक्टर शक्ति कपूर को उन्होंने इन्वाइट नहीं किया। पुलिस के अनुसार, इन अपहरण कर्ताओं द्वारा अन्य अभिनेताओं को भी अपहरण करने का प्लान बनाया जा रहा था, उनसे फिरौती वसूल करने की प्लानिंग थी।
Comment List