मरीजों को दी गई नकली दवाइयां... औषधि प्रशासन की कार्रवाई में 1 करोड़ 85 लाख की नकली दवाइयां जब्त !
Fake medicines given to patients... Fake medicines worth Rs 1.85 crore seized in drug administration action!
भिवंडी शहर में मरीजों को नकली दवाइयां बेचे जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। औषधि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 85 लाख रुपये मूल्य की नकली एंटीबायो- टिक दवाइयों का भंडार जब्त किया है। इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राथमिक जांच में अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता का संदेह जताया जा रहा है और औषधि प्र- शासन इस दिशा में जांच कर रहा है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में नकली दवाइयों के मामलों में तेजी देखी गई है, जिसमें अब तक आठ मामले दर्ज हो चुके हैं।
ठाणे : भिवंडी शहर में मरीजों को नकली दवाइयां बेचे जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। औषधि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 85 लाख रुपये मूल्य की नकली एंटीबायो- टिक दवाइयों का भंडार जब्त किया है। इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राथमिक जांच में अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता का संदेह जताया जा रहा है और औषधि प्र- शासन इस दिशा में जांच कर रहा है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में नकली दवाइयों के मामलों में तेजी देखी गई है, जिसमें अब तक आठ मामले दर्ज हो चुके हैं।
यह भी खुलासा हुआ है कि नकली दवाइयां सरकारी अस्पतालों में भी बेची गई हैं। भिवंडी स्थित एक गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का भंडार होने की जानकारी औषधि प्रशासन को मिली थी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई कर इन दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाई और उनके नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। जांच में दवाइयों को नकली पाए जाने के बाद प्रशासन ने गोदाम से यह पूरा भंडार जब्त कर लिया। औषधि प्रशासन की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि इन नकली दवाइयों की बिक्री मरीजों तक पहुंच चुकी है।
Comment List