अजमेर दरगाह में वीडियो बनाने वाली लड़की ने मांगी माफी

अजमेर : अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित शाहजहानी मस्जिद में वीडियो बनाकर वायरल करने वाली युवती मिशा शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह ख्वाजा गऱीब नवाज़ के प्रति गहरी आस्था रखती है और दरगाह का आदर करती है।
ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित शाहजहानी मस्जिद में वीडियो बनाकर वायरल करने वाली युवती ने एक वीडियो बनाकर माफी मांगी है कि वह ख्वाजा गऱीब नवाज़ के प्रति गहरी आस्था रखती है और दरगाह का आदर करती है।
युवती ने कहा कि उसका उद्देश्य किसी भी जाति, धर्म व समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था। युवती के इस माफीनामे के बाद दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने भी दरगाह थाने में युवती के खिलाफ दी गई शिकायत वापस लेने का निर्णय किया है। उन्होंने हिदायत दी है कि भविष्य में आदर व सम्मान वाले किसी भी स्थान पर इस तरह की वीडियोग्राफी नहीं करें।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि पिछले कुछ समय से दरगाह परिसर में वीडियो व फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए लोग नए-नए तरीके से वीडियो व फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इससे दरगाह की प्रतिष्ठा, आदर व सम्मान को ठेस पहुंचती है। इसे देखते हुए दरगाह कमेटी ने दरगाह परिसर में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए दरगाह में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए जाएंगे और माइक के जरिए अपील भी की जाएगी।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List