मुंबई : प्रेमी के साथ छत पर सो रही युवती के गिरने से हुई मृत्यु...
Mumbai: A girl sleeping on the roof with her boyfriend died after falling from the roof...
मामले में पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है, जिसकी जांच चल रही है। बगल के ही झोपड़पट्टी में रहनेवाली युवती अपने प्रेमी के साथ बंद एमटीएनएल बिल्डिंग के छत पर चली गई। लेकिन रात को ही वह छत पर सोते वक्त पांचवें मंजिल से गिर पड़ी, पुलिस संबंधित मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
मुंबई : प्रेमी के साथ छत पर सो रही युवती के छत पर से गिरने की वजह से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है, जिसकी जांच चल रही है। बगल के ही झोपड़पट्टी में रहनेवाली युवती अपने प्रेमी के साथ बंद एमटीएनएल बिल्डिंग के छत पर चली गई। लेकिन रात को ही वह छत पर सोते वक्त पांचवें मंजिल से गिर पड़ी, पुलिस संबंधित मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
शिवड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कशिश कस्बे (19) है और वह शिवड़ी के एक स्लम में रहती है और अपने प्रेमी के साथ एमटीएनएल की बंद बिल्डिंग के छत पर जाकर सो गई। सुबह लगभग सात बजे वह छत के पांचवें मंजिल से सीधे नीचे गिर पड़ी।
जिसकी जानकारी इलाके के लोगों ने पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एडीआर दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को तब दी गई जब उसके गिरने की आवाज आई और लोग वहां पहुंच गए और देखा कि कशिश खून से लहू लुहान जमीन पर पड़ी है।
Comment List