cockpit

दक्षिण अफ्रीका के पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग...11000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान की कॉकपिट में दिखा कोबरा

दक्षिण अफ्रीका के पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग...11000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान की कॉकपिट में दिखा कोबरा पायलट इरास्मस ने कहा कि मैंने यह फैसला किया कि मैं इस स्थिति के बारे में किसी को नहीं बताऊंगा क्योंकि यात्री घबरा जाएंगे। लेकिन फिर उन्होंने बाद में दोबार सोचा और यह फैसला किया कि वह इस बारे में यात्रियों को बता दें जिससे कोई अनहोनी न हो। पायलट ने लोगों को इसके बार में सूचित किया और न घबराने के लिए कहा। विमान के पायलट ने यात्रियों से कहा कि मेरी सीट के नीचे कोबरा है, इसलिए मैं जल्द से जल्द विमान को आपातकालीन लैंड करवा रहा हूं।
Read More...

Advertisement