Country's
Mumbai 

मुंबई : देश का सबसे लंबे आवासीय 306 मीटर ट्विन टावर बनने जा रहे हैं

मुंबई : देश का सबसे लंबे आवासीय 306 मीटर ट्विन टावर बनने जा रहे हैं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देश का सबसे लंबे आवासीय टावर बनने जा रहे हैं. 306 मीटर के ये ट्विन टावर तारदेव इलाके में बनेंगे, जो शहर के सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में से एक है. इस रेजिडेंशियल टावर में अल्ट्रा-लग्जरी लिविंग वाले अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. बता दें, अवान टावर्स के नाम से बनाई जा रहीं ये इमारतें मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड बनवा रहा है, जिसके आर्किटेक्ट मशहूर हफीज कॉन्ट्रैक्टर हैं. अवान टावर्स से मुंबई की शानदार स्काईलाइन के साथ-साथ अरेबियन सागर, क्वीन्स नेकलेस और महालक्ष्मी रेसकोर्स का नजारा देखा जा सकेगा.
Read More...

Advertisement