राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं...
Governor Bhagat Singh Koshyari said there is no corruption at the central level...
2.jpg)
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पुणे के काउंसिल हाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद के गठन के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गत आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के शासन में केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
मुंबई : राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पुणे के काउंसिल हाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद के गठन के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गत आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के शासन में केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
कोश्यारी ने कहा कि मोदी जनता के समर्थन के बल पर देश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं।
चलेंगे विकास के पथ पर: फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर विभागीय आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फडणवीस ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण में कहा कि भारत को बलशाली और विकसित देश बनाना है और सभी को साथ लेकर विकास करना है।
महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में समाज के सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर विकास की राह पर चलेगी। हम मजबूत महाराष्ट्र की नींव मजबूत महाराष्ट्र से तैयार करेंगे।
तिलक भवन में पटोले ने किया ध्वजारोहण
तिलक भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर पटोले ने कहा कि देश के महानायकों, लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष से देश को आजादी मिली, लेकिन आज तिरंगा को न मानने वाले लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहे और तिरंगा का मान-सम्मान कायम रखें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देश के बंटवारे का विचार नहीं था, लेकिन विभाजन के पीछे की वजह क्या है, इसकी जानकारी सभी लोगों को है। जिन लोगों को तिरंगा मंजूर नहीं था, वहीं लोग आज हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं, यह कांग्रेस के विचारों की जीत है।
अमृत महोत्सव में तय करें लक्ष्य: अजित पवार
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय में विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन आज जब हम आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहे हैं, इसलिए ज्यादा टीका-टिप्पणी करने के बजाय हम आज का दिन खुशी से मनाएं।
इस अमृत महोत्सव वर्ष में कुछ लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें। वृक्षारोपण, रक्तदान और गरीबों की मदद के कार्यक्रम हाथ में लिए जाने चाहिए। इस मौके पर सांसद सुप्रिया सुले, प्रदेश महासचिव शिवाजीराव गर्जे, महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्याताई चव्हाण सहित कई लोग उपस्थित थे ।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpg)
Comment List