बॉलीवुड की फिल्मो का बुरा हाल...कार्तिकेय 2-थिरुचित्रम्बलम ने लगााई आमिर-अक्षय की कमाई पर सेंध!
Bad condition of Bollywood films...Karthikeya 2-Thiruchitrambalam put a dent on Aamir-Akshay's earnings!

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में औंधे मुंह गिर गई हैं। वहीं साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं। जी हां, धनुष की फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' ने मात्र छह दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन (13 दिन पहले आई) से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में औंधे मुंह गिर गई हैं। वहीं साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं। जी हां, धनुष की फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' ने मात्र छह दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन (13 दिन पहले आई) से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।
वहीं 'कार्तिकेय 2' ने तेरह दिन पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'लाल सिंह चड्ढा' को ग्यारह दिनों में पछाड़ दिया है। यानी एक बार फिर साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है।
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह फेल साबित हुई है, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर दिख रहा है। इस फिल्म ने अपनी खराब कमाई का प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार यानी 12वें दिन महज 73 लाख रुपये ही जुटाए थे।
लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई इससे भी ज्यादा बुरी रही। मंगलवार यानी 13वें दिन इस फिल्म ने लगभग 65 लाख रुपये ही कमाए हैं, जिसके बाद अब 'लाल सिंह चड्ढा' का टोटल कलेक्शन 57.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
रक्षा बंधन का 13वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। अभी तक रक्षा बंधन ने कारोबार में कोई खास बढ़ते देखने को नहीं मिली है। दूसरे मंगलवार को रक्षा बंधन ने महज 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इसके पहले फिल्म ने रविवार को ठीक- ठाक कमाई करते हुए 1.80 करोड़ का कारोबार किया था।
वहीं सोमवार को फिल्म ने महज 7 लाख रुपये का ही बिजनेस किया था। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई महज 44.72 करोड़ रुपये हो पाई है।
शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से छठे दिन आनी मंगलवार को फिल्म ने लगभग 3.10 करोड़ की कमाई की है, जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.76 करोड़ तक पहुंच गया है। इस फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए कहा जा रहा है कि 'थिरुचित्रम्बलम' धनुष के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'कार्तिकेय 2' ने मंगलवार को कुल 2.75 करोड़ का रुपये की कमाई की है। यदि हम अलग-अलग भाषाओं में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो तेलुगू में फिल्म ने 1.95 करोड़ और हिंदी 0.98 करोड़ का कलेक्शन किया है।
जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 57.10 करोड़ के पार चला गया है। गौरतलब है कि फिल्म को महज 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है। हालांकि छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद यह आमिर और अक्षय जैसे सुपरस्टार की फिल्मों में भारी पड़ी है।
'दोबारा' को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। यहां तक की 'दोबारा' को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते शो तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक मजह 3.87 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई है। ऐसे में फिल्म का अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List