भिवंडी में सड़कें खस्ताहाल में... रोज हो रहे एक्सीडेंट, आखिरकार कितनी मौतों के बाद जागेगा पालिका प्रशासन
Roads in Bhiwandi are in bad condition... accidents are happening every day, after how many deaths will the municipal administration wake up

शहर के मुख्य सड़क कल्याण रोड़, नदी नाका से अंजूर फाटा रोड़, वंजारपट्टी नाका से चांविद्रा रोड, पुराना ठाणा रोड़ पर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। यहां के सड़कें पूरी तहत से जानलेवा साबित हो रही हैं। यातायात विभाग की लापरवाही से चौबीस घंटे बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। पुलिस ड्राइवरों से चंद रुपए लेकर ऐसे वाहनों को शहर में प्रवेश कर देते है। जिसके कारण एक्सीडेंट के मामलों में वृद्धि हुई है।
भिवंडी : भिवंडी महानगर पालिका के अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हैं। बारिश के कारण बड़े बड़े गड्डे हैं। आरसीसी कंक्रीट रोड व पेवर ब्लाक की जोड़ में गेप होने के कारण दररोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। आधी सड़क पर लगे पेवर ब्लाक जमीन में धंस चुके हैं। पिछले एक साल में हुए एक्सीडेंट में लगभग 100 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
इसके बावजूद पालिका प्रशासन आंखें बंद कर सोया है। कयास लगाया जा रहा था कि प्रशासक राज में सड़क निर्माण व मरम्मत में भष्ट्राचार नहीं होगा, सड़कें अच्छी बनेंगी, किन्तु इसका उलटा हुआ है। शहर के चारों उड़ान पुलों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बरसाती पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से उड़ान पुल छोटे तालाब में परिवर्तित हो जाते हैं।
शहर के मुख्य सड़क कल्याण रोड़, नदी नाका से अंजूर फाटा रोड़, वंजारपट्टी नाका से चांविद्रा रोड, पुराना ठाणा रोड़ पर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। यहां के सड़कें पूरी तहत से जानलेवा साबित हो रही हैं। यातायात विभाग की लापरवाही से चौबीस घंटे बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। पुलिस ड्राइवरों से चंद रुपए लेकर ऐसे वाहनों को शहर में प्रवेश कर देते है। जिसके कारण एक्सीडेंट के मामलों में वृद्धि हुई है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpg)
Comment List