यूक्रेन के मुद्दे पर भारत भले ही दे रहा है रूस का साथ, लेकिन अमेरिका का महत्वपूर्ण पार्टनर: व्हाइट हाउस
India may be supporting Russia on Ukraine issue, but America's important partner: White House

यूक्रेन के मुद्दे पर भारत व अमेरिका भले ही अपने-अपने राष्ट्रीय हितों के तहत काम कर रहे हों लेकिन अमेरिका, भारत को अपना अपरिहार्य साझेदार मानता है। अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन ज्यां पियरे ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम मानते हैं कि (भारतीय) साझेदार अपरिहार्य हैं।
यूक्रेन के मुद्दे पर भारत व अमेरिका भले ही अपने-अपने राष्ट्रीय हितों के तहत काम कर रहे हों लेकिन अमेरिका, भारत को अपना अपरिहार्य साझेदार मानता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन ज्यां पियरे ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम मानते हैं कि (भारतीय) साझेदार अपरिहार्य हैं। अमेरिका-भारत रणनीति साझेदारी स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।”
प्रेस सचिव यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दूरी आने के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा, “आपने राष्ट्रपति को यह कहते हुए सुना है कि कानून का शासन और मानव स्वतंत्रता और गरिमा को बढ़ावा देना चाहिए।”
ज्यां पियरे ने सवाल के जवाब में कहा, “हमें अपने रिश्तों पर पूरा भरोसा है और आने वालों वर्षों में, हम नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा, शांति, समृद्धि को बढ़ावा देने और हमारे लोगों की सुरक्षा तथा मुक्त और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के अलावा दुनिया भर में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ खड़े रहेंगे।” उन्होंने कहा कि अमेरिका स्पष्ट रूप से यूक्रेन के साथ खड़ा है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List