श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी...महरौली के जंगल में मिली खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा
Big success of Delhi Police in Shraddha murder case… part of skull and jaw found in Mehrauli forest
श्रद्धा हत्याकांड मामले में रविवार को जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महरौली के जंगल से दिल्ली पुलिस ने मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा बरामद किया है। इसके साथ ही मानव शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां भी बरामद हुई है।
नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड मामले में रविवार को जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महरौली के जंगल से दिल्ली पुलिस ने मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा बरामद किया है। इसके साथ ही मानव शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां भी बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जंगल से मिले शव के अवशेष 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर के हो सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि फॉरेंसिक लैब की टीम द्वारा जांच के बाद ही हो सकेगी।
रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम आफताब को लेकर छतरपुर पहाड़ी इलाके स्थित उसके घर पर पहुंची, जहां पर उसने श्रद्धा की हत्या की थी। रविवार तड़के आफताब के घर जांच के लिए पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम घंटों की जांच के बाद दोपहर करीब दो बजे जांच पड़ताल के बाद रवाना हुई। इस दौरान जांच के बाद निकलती पुलिस टीम घर के अंदर से काफी चीजें कार में रखकर ले गई।
जांच पड़ताल से लेकर पुलिस टीम के रवाना होने तक घर के बाहर व आसपास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक बल व दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे। वहीं, दूसरी ओर मेहरौली के जंगल में सर्च आपरेशन के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची। सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस टीम को जंगल से कुछ अवशेष और कटी हुई हड्डियां बरामद हुईं हैं।
इसी दौरान मैदानगढ़ी इलाके में स्थित एक तालाब में दिल्ली पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर सर्च आपरेशन चलाया। सर्च आपरेशन के तहत तालाब से करीब 1000 लीटर पानी निकाला गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंकने की बात कुबूल की है जिसके तहत तालाब से पानी निकाला जा रहा है। मामले में पुलिस का आधिकारिक पक्ष लेने के लिए दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
आफताब के घर में जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत घर के आसपास के इलाके को जवानों की तैनाती के साथ ही छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसी भी स्थानीय अथवा अन्य को घर के आसपास तक भी आने नहीं दिया गया।
Comment List