मुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट को मुंबई में मकान मिलने में दिक्कत; दर्द इंस्टाग्राम पर शेयर किया

Mumbai: Big Boss contestant facing difficulty in getting a house in Mumbai; shared her pain on Instagram

मुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट को मुंबई में मकान मिलने में दिक्कत; दर्द इंस्टाग्राम पर शेयर किया

यूं तो सितारों का डेरा कहीं भी देखा जा सकता है. लेकिन बिग बॉस 18 की एक एक्स कंटेस्टेंट को मुंबई में एक अदद घर इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग धर्म पूछ कर भी उन्हें घर देने से इंकार कर रहे हैं. घर ढूंढने के लिए दर दर घूम रही ये एक्ट्रेस हैं यामिनी मल्होत्रा. जो बिग बॉस के सीजन 18 के बाद से एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. यामिनी मल्होत्रा ने खुद अपनी ये परेशानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं.  

मुंबई : यूं तो सितारों का डेरा कहीं भी देखा जा सकता है. लेकिन बिग बॉस 18 की एक एक्स कंटेस्टेंट को मुंबई में एक अदद घर इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग धर्म पूछ कर भी उन्हें घर देने से इंकार कर रहे हैं. घर ढूंढने के लिए दर दर घूम रही ये एक्ट्रेस हैं यामिनी मल्होत्रा. जो बिग बॉस के सीजन 18 के बाद से एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. यामिनी मल्होत्रा ने खुद अपनी ये परेशानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं.  

घर न मिलने की ये तकलीफ बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा ने खुद अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि वो जहां भी मकान के लिए बात करने जा रही हैं, वहां मकान मालिक या फिर एजेंट उनसे अलग अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कोई उनसे पूछता है कि वो  हिंदू, मुसलमान, गुजराती या फिर मारवाड़ी हैं. इसके आगे उन्होंने इमोशनल होते हुए लिखा कि कुछ लोग तो उन्हें मकान देने से सिर्फ इसलिए मना कर रहे हैं, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं. 

Read More मुंबई पुलिस के लिए फिल्मी सितारों की सुरक्षा की चुनौती

इस पोस्ट में अपनी परेशानी बताने के साथ ही यामिनी मल्होत्रा ने सवाल भी किया है. उनका सवाल है कि क्या वो एक एक्ट्रेस होने के नाते मुंबई जैसे शहर में घर पाने की हकदार नहीं है. उन्होंने लिखा कि साल 2025 में दुनिया पहुंच चुकी है. उसके बाद भी ऐसे सवाल उठ रे हैं. मुंबई शहर के लिए उन्होंने लिखा कि ये शहर सपनों का शहर है. जहां बहुत सारे लोग ऊंचे ख्वाब लेकर आते हैं. क्या ऐसे लोगों को अपने सपने पूरे करने का हक नहीं है. यामिनी मल्होत्रा ने लिखा कि सपने शर्तों के साथ आ रहे हों तो फिर इस शहर को सपनों का शहर क्यों कहा जाए. हालांकि यामिनी मल्होत्रा ने इस पोस्ट में ये जानकारी शेयर नहीं की कि तमाम सवालों के बावजूद उन्हें घर मिल सका या नहीं.

Read More मुंबई के एसजीएनपी में 14 साल में पहली बार शेरनी ने दिया बच्चे को जन्म

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ED पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया; सिविल विवाद को आपराधिक मामले में बदलने का आरोप बॉम्बे हाईकोर्ट ने ED पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया; सिविल विवाद को आपराधिक मामले में बदलने का आरोप
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ED पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह फाइन कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने।...
मुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट को मुंबई में मकान मिलने में दिक्कत; दर्द इंस्टाग्राम पर शेयर किया
ठाणे  : महिला के घर की खिड़की से झांकने के आरोप में 43 वर्षीय  व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
नागपुर में डिवाइडर से टकराई कार, बुजुर्ग महिला की मौत, छह घायल 
मुंबई : रेलवे गोलीकांड: आरपीएफ के पूर्व कांस्टेबल को मनोचिकित्सालय भेजने का निर्देश
मुंबई : अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को जल्द वापस भेजें: मिलिंद देवड़ा
मुंबई की यातायात व्यवस्था पर गंभीर चिंता; प्रति लाख आबादी पर मात्र २७ बसें ही सड़क पर 

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media