`ईडी’ की वजह से उनकी एकजुटता, विरोधियों को `ईडी’ को धन्यवाद देना चाहिए - पीएम मोदी
Their solidarity is because of 'ED', opponents should thank 'ED' - PM Modi
चुनाव में पराजित हुए पर विरोधी एकजुट नहीं हुए लेकिन `ईडा’r के कारण एकजुट हो गए। `ईडी’ की वजह से उनकी एकजुटता दिखाई दे रही है इसलिए विरोधियों को `ईडी’ को धन्यवाद देना चाहिए। ऐसा तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल विपक्ष पर कसा। यूपीए सरकार के कार्यकाल २००४-२०१४ तक `लॉस्ट डेकेट’ था। यह कार्यकाल देश के लिए अधोगति को प्राप्त और पिछड़ा हुआ था। २०३० `इंडिया डेकेट’ के नाम से देखा जाएगा।
चुनाव में पराजित हुए पर विरोधी एकजुट नहीं हुए लेकिन `ईडा’r के कारण एकजुट हो गए। `ईडी’ की वजह से उनकी एकजुटता दिखाई दे रही है इसलिए विरोधियों को `ईडी’ को धन्यवाद देना चाहिए। ऐसा तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल विपक्ष पर कसा। यूपीए सरकार के कार्यकाल २००४-२०१४ तक `लॉस्ट डेकेट’ था। यह कार्यकाल देश के लिए अधोगति को प्राप्त और पिछड़ा हुआ था। २०३० `इंडिया डेकेट’ के नाम से देखा जाएगा। बीते कुछ दिनों से अदानी विवाद को लेकर गतिरोध का सामना करने वाले दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही देखने को मिली और अधिकांश विपक्षी दलों ने संसदीय कार्यवाही में भाग लिया।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अदानी विवाद को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अदानी से जुड़े सवाल पूछे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार को मोदी अपने भाषण में अदानी से जुड़े आरोपों पर जवाब दें सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। संसद में अपने डेढ़ घंटे के भाषण में अदानी से जुड़े सवालों के जवाब देने की बजाय पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
इसी के साथ ही विपक्ष की एकता पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष का गीत है-मिले सुर मेरा तुम्हारा। यह एकता `ईडी’ की वजह से हो गई है। `ईडा’r की जांच इन लोगों को एक मंच पर ले आई है। कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी। हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है। इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी।
Comment List