मुंबई के वडाला इलाके में मिला एक संदिग्ध बैग... खोला तो निकली महिला की अधजली लाश !
A suspicious bag was found in Wadala area of Mumbai... when opened it revealed the half-dead body of a woman!
.jpg)
महिला की उम्र 25 से 30 साल के करीब थी. महिला के शरीर को दो हिस्सों में काटकर ट्रैवल बैग में ड़ाला गया था. महिला के हाथ पर त्रिशुल और ओम का टैटू बना हुआ था. वहीं जब राहगिरों ने लावारिश ट्रैवल बैग को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को खोलकर देखा तो पुलिस का होश फाख्ता हो गए. ट्रैवल बैग के अंदर महिला का शव टुकड़ों में भरा गया था.
मुंबई : मुंबई के वडाला इलाके से एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है. मुंबई पुलिस की गश्ती टीम को पोर्ट ट्रस्ट पर गश्ती के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला था, जिसमें एक जला हुआ शव था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र से ऐसे कई मामले सामने आए है, जिसमें महिलाओं के शव कुछ इसी तरह से बरामद किए गए है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है. इसी साल जून माह में समुद्र किनारे से एक ट्रैवल बैग से महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी. ठाणे जिले के भायंदर पश्चिमी में समुद्र किनारे से ये लाश बरामद की गई थी.
महिला की उम्र 25 से 30 साल के करीब थी. महिला के शरीर को दो हिस्सों में काटकर ट्रैवल बैग में ड़ाला गया था. महिला के हाथ पर त्रिशुल और ओम का टैटू बना हुआ था. वहीं जब राहगिरों ने लावारिश ट्रैवल बैग को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को खोलकर देखा तो पुलिस का होश फाख्ता हो गए. ट्रैवल बैग के अंदर महिला का शव टुकड़ों में भरा गया था.
वहीं इससे पहले मार्च महीने में भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी. मुंबई के लालबाग पेरू कंपाउंड इलाके में एक प्लास्टिक के बैग से एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की उम्र 50 से 55 साल के करीब थी. मामले को लेकर महिला की बेटी को भी कस्टडी में लिया गया था. महिला की हत्या कर शव को प्लास्टिक के बैग में पैक कर कपाट में छुपाया गया था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List