परेड इलाके में पानी की पाइप लाइन रिपेयरिंग के दौरान गिरी दीवार... 1 की मौत !
Wall collapsed during water pipeline repairing in Parade area... 1 dead!

मुंबई के कफ परेड इलाके में पानी की पाइपलाइन की रिपेयरिंग के दौरान कंपाउंड की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। बीएमसी ए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर जयदीप मोरे ने बताया कि कफ परेड में मियां चाल के पास पानी की सप्लाई करने वाली पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा था।
मुंबई : दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके में पानी की पाइपलाइन की रिपेयरिंग के दौरान कंपाउंड की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। बीएमसी ए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर जयदीप मोरे ने बताया कि कफ परेड में मियां चाल के पास पानी की सप्लाई करने वाली पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा था।
इसी दौरान कंपाउंड की दीवार अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में दो लोग आ गए। दोनों घायलों को तत्काल नौसेना आईएनएस अश्विनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मोहम्मद अकबर नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List