बाला साहेब ठाकरे ने जिन लोगों की जान बचाई थी आज वही हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं - उद्धव ठाकरे
The people whose lives were saved by Balasaheb Thackeray are today trying to destroy our party - Uddhav Thackeray.
6.jpg)
उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह शिवसेना और शिवसैनिक थे जिन्होंने 1992-93 के दंगे में मुंबई को बचाया. उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने आह्वान किया था कि 'गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं' तब जब लोग खुद को हिंदू कहने से डरते थे. उस वक्त बालासाहेब ने बीजेपी नेता प्रमोद महाजन से कहा था कि हिंदू, हिंदू के रूप में वोट करेगा.
मुंबई : शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि जिन्हें अतीत में कभी शिवसेना ने बचाया था वे आज वे शिवसेना को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई लोग अपनी जान बचाने के लिए उनके पिता बाला साहेब ठाकरे से मिलने उनके मातोश्री आवास पर आए थे.
उस वक्त बाला साहेब ठाकरे ने नहीं सोचा था कि भविष्य में क्या होगा और उनकी जान बचाई. उद्धव ठाकरे ने आगेे कहा, ''जिन्हें बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना ने बचाया, वे इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हमें अपना दुश्मन बना लिया है.'' वहीं, उद्धव की पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी शिवसेना-यूबीटी ज्वाइन किया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह शिवसेना और शिवसैनिक थे जिन्होंने 1992-93 के दंगे में मुंबई को बचाया. उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने आह्वान किया था कि 'गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं' तब जब लोग खुद को हिंदू कहने से डरते थे. उस वक्त बालासाहेब ने बीजेपी नेता प्रमोद महाजन से कहा था कि हिंदू, हिंदू के रूप में वोट करेगा.
ठाकरे ने कहा कि अब वो दिन आ गया. राम जन्मभूमि आंदोलन के संदर्भ में उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्होंने संघर्ष किया वे कोई और थे, जिनको फायदा मिल रहा है कि वे कोई और हैं. उनका संघर्ष से कोई लेना नहीं है. वे पकी-पकाई रोटी खा रहे हैं लेकिन जिन्होंने इस रोटी को बनाने में प्रयास किया, दुर्भाग्यवश हमारे साथ नहीं है या वे साइडलाइन कर दिए गए हैं.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List