अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट की सुरक्षा राम भरोसे... बिना वैध टिकट और पासपोर्ट के दुबई की फ्लाइट पकड़ने पहुंचा एक शख्स
International airport security Ram Bharosa... A person arrived to catch a flight to Dubai without a valid ticket and passport.
33.jpg)
एक अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। सहार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक शख्स मो ईशा मो समशेर आलम (22) है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पर आईपीसी की धारा 477 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
मुंबई : एअरपोर्ट की सुरक्षा इन दिनों राम भरोसे चल रही है। अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर दो मामले सामने आए हैं, जिसमें बिना किसी वैध कागजात के अलग अलग मामलों में दो लोग फ्लाइट पकड़ने पहुंच गए। लेकिन जब वे वैध टिकट नहीं दिखा पाए तब फ्लाइट अटेंडेंट ने सुरक्षा अधिकारी सीआईएसएफ को जानकारी दी। दोनों ही मामलों में सहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक पर जवाबदेह किसकीहै यह सबसे बड़ा सवाल है।
एक अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। सहार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक शख्स मो ईशा मो समशेर आलम (22) है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पर आईपीसी की धारा 477 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
आरोप है कि वह किसी न किसी अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से एअरपोर्ट में घुसा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के मुताबिक आरोपी छह सिक्युरिटी चेक से निकलकर एरोबैग 17 पर पहुंचा था। वह फ्लाइट नंबर 6E1511 इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से दुबई जानेवाली फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था। लेकिन वैध टिकट न होने के कारण फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे रुका लिया।
सीआईएसएफ ने मामले की जांच करने के लिए जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तब पता चला कि आरोपी अराइवल गेट 7 से अंदर घुसा और छह सिक्युरिटी चेक पर कर वह फ्लाइट तक पहुंच गया। फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे पकड़कर सीआईएसएफ को सौंप और फिर सीआईएसएफ अधिकारी की शिकायत पर सहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फ्लाइट में जाने का उसका इरादा क्या था, वह किस वजह से गया था इसकी जांच पुलिस कर रही है।
इससे पहले इसी हफ्ते में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जिसमें दिनेश चौधरी नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। चौधरी अपने बच्चे और पत्नी को प्रयागराज के फ्लाइट में जाने के लिए छोड़ने के बाद खुद भी अवैध टिकट का इस्तेमाल कर गोवा की फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था। उसमें भी सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई थी। दोनों ही ममलव कि जांच सहार पुलिस कर रही है।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List