महाराष्ट्र में गौवध को लेकर एक सख्त कानून लागू करने का निर्णय
Decision to implement a strict law regarding cow slaughter in Maharashtra
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेते ही महाराष्ट्र में गौवध को लेकर एक सख्त कानून लागू करने का निर्णय लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत देश के महाराष्ट्र में गौवध बंद करना होगा और जो इस अपराध को करते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई : महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेते ही महाराष्ट्र में गौवध को लेकर एक सख्त कानून लागू करने का निर्णय लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत देश के महाराष्ट्र में गौवध बंद करना होगा और जो इस अपराध को करते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
महायुति के मेनिफेस्टो में पहले नंबर पर लाडली बहना योजना को स्थान दिया गया था. मेनिफेस्टो में कहा गया है कि अगर सरकार में उनकी वापसी होती है तो प्यारी बहनों को 2100 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए पुलिस बल में 25 हजार महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
महायुति के मेनिफेस्टो में शामिल 10 बड़े वादे
लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 2100 करने का वादा किसानों की ऋण माफी की जाएगी और कृषक सम्मान योजना की राशि को 12 से बढ़ाकर 15000 देने का वादा राज्य में 25 लाख रोजगार पैदा करने, 10 लाख छात्रों को प्रशिक्षण के जरिए हर महीने 10 हजार ट्यूशन फीस का वादा हर गरीब को भोजन और आश्रय देने का वादा!
Comment List