आरसीएफ थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
A 30-year-old woman was raped in RCF police station area; Police is searching for the accused
मुंबई के आरसीएफ थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. इस मामले में पीड़ित महिला ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन में आरोपी कुलदीप पटवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. वहीं अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
मुंबई : मुंबई के आरसीएफ थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. इस मामले में पीड़ित महिला ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन में आरोपी कुलदीप पटवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. वहीं अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इलाके में रहते हैं और कुछ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी. आरोपी कुलदीप ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ कई बार अलग-अलग जगहों पर रेप किया. महिला ने हाल ही में शादी के बारे में पूछा तो आरोपी ने महिला के साथ गाली-गलौज की, जिसके बाद महिला को लगा आरोपी ने उसको धोखा दिया और उसका इस्तेमाल किया.
इसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी कुलदीप पटवा नामक शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और 352 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं पिछले महीने ठाणे जिले में पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान को गिरफ्तार किया था. आरोपी जवान के खिलाफ एक महिला से रेप करने और उसे धमकाने का आरोप था. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने साल 2022 में उस महिला से दोस्ती की थी. इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में गई. दोनों साथ-साथ घूमने लगे. आरोप है कि वो महिला को पिछले दो सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा.
Comment List