भारत और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी इस्लामी लेखक ने उगला जहर, बोला- मंदिर तोड़ना सही...
Pakistani Islamic writer spewed venom against India and Hindus, said - breaking the temple is right...
पाकिस्तान के एक मुल्ला खादिम रिजवी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला और साथ ही सोमनाथ मंदिर में गजनवी के ओर से की गई तोड़-फोड़ को सही ठहराया.
पाकिस्तान : पाकिस्तान की ओर से भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलना कोई नई बात नहीं है. पाकिस्तानी मौलानाओं की एक लंबी फेहरिस्त है, जो लगातार हिंदुओं की आस्था पर निशाना साधते रहते हैं. इस बार पाकिस्तान के एक मुल्ला खादिम रिजवी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला और साथ ही सोमनाथ मंदिर में गजनवी के ओर से की गई तोड़-फोड़ को सही ठहराया.
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी मुल्ला खादिम रिजवी अपने फॉलोअर्स के सामने एक समारोह में भाषण दे रहे थे. उसी वक्त उन्होंने भारत में महमूद गजनवी के सोमनाथ मंदिर में तोड़फोड़ करने के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जनरल हमें धमकियां दे रहे हैं, लेकिन उसे पता होना चाहिए कि गजनवी के बच्चे आ रहे हैं.
पाकिस्तानी मुल्ला खादिम रिजवी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हिंदू अक्सर मुझसे पूछते रहते है कि आप ऐसे हिंदू विरोधी बयान क्यों देते रहते हैं. आप हिंदुओं से क्या चाहते हैं. इस पर मुल्ला ने कहा कि मैं महमूद गजनवी को दोबारा बुलाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि 1000 साल से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन हिंदू आज भी महमूद गजनवी पर गुस्सा करते है.
मुल्ला ने कहा कि वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि महमूद गजनवी ने हिंदुओं को बहुत बड़ा जख्म दिया है. गजनवी जब मूर्तियां तोड़ रहा था तो हिंदू लोग ने कहा कि तुम्हें जो लेना है ले जाओ सोना पैसे जो भी बस इन मूर्तियों को मत तोड़ो.
उसने आगे कहा कि हिंदुओं ने मूर्तियों को न तोड़ने की भीख मांगी. इस पर गजनवी ने कहा कि ऊपर वाले ने हमें मूर्तियां तोड़ना सिखाया. तुम्हारा भगवान चला गया. हमें ये सब बातें समझ नहीं आती, क्योंकि जिस चीज की तालीम मैं लेकर आया हूं, उसमें सिर्फ हमें मूर्तियां ही तोड़ना सिखाया गया है. पाकिस्तानी मुल्ला खादिम रिजवी की ये वीडियो अब तक हजारों लोगों ने देखी है. इस वीडियो को पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है.
Comment List