मुंबई के मालाड में प्रोपर्टी खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी... पुलिस ने दर्ज की सीए पर FIR
Fraud in the name of buying property in Malad, Mumbai... Police registered FIR against CA
मालाड पुलिस ने पेशे से सीए मनोज दोशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 314, 316(2) और 318(4) के तहत धोखाधड़ी करने को लेकर एफआईआर दर्ज किया है। मामले की अधिक जांच मालाड पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले की शिकायत डॉ विनय जैन ने मालाड पुलिस थाने में कई थी।
मुंबई : मालाड पुलिस ने पेशे से सीए मनोज दोशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 314, 316(2) और 318(4) के तहत धोखाधड़ी करने को लेकर एफआईआर दर्ज किया है। मामले की अधिक जांच मालाड पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले की शिकायत डॉ विनय जैन ने मालाड पुलिस थाने में कई थी।
इसके बाद जांच कर संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। मालाड पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सीए मनोज दोशी ने मालाड स्थित प्रापर्टी को डॉ विनय जैन को बेचकर नौ करोड़ रूपए आरटीजीएस द्वारा लिए।
लेकिन पैसे लेने के बाद मनोज दोशी ने उस प्रापर्टी का एग्रीमेंट साईन तथा रजिस्ट्रेशन करने में पिछले आठ महीने से आनाकानी करने के साथ ही उनसे और कैश पैसे की मांग कर रहे थे। जिसके बाद डॉ विनय जैन को लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है।
जिसके बाद वे थाने में पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाया। डॉ विनय जैन प्रख्यात गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष हैं। इस मामले में सीए मनोज दोशी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन वे प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।
Comment List