dumping garbage
Mumbai 

भिवंडी शहर के मुख्य सड़कों पर पालिका कर रही है कचरा डंप... करोड़ों रूपये खर्च के बाद भी शहर स्वच्छता से कई कदम दूर

भिवंडी शहर के मुख्य सड़कों पर पालिका कर रही है कचरा डंप... करोड़ों रूपये खर्च के बाद भी शहर स्वच्छता से कई कदम दूर स्थानीय लोगों का आरोप है कि महानगर पालिका प्रशासन सफाई ठेकेदारों की मनमानी, भष्ट्र कार्य प्रणाली को जानते हुए भी आंखें बंद किए हुए है। महानगर पालिका के सफाई ठेकेदार व सफाई कर्मी अपनी मनमर्जी से सफाई कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। शहर के मुख्य मार्ग भिवंडी कल्याण रोड़, नागांव रोड़, म्हाडा कालोनी, ईदगाह रोड़, आजमी नगर, भंडारी कंपाउंड, कामतघर, पद्मा नगर, गौरीपाडा, धामणकर नाका, अंजूर फाटा रोड़, नारपोली गैबीनगर, फेना गांव, शांतिनगर नगर आदि रहिवासी क्षेत्रों में सड़क के किनारे भारी मात्र में कचरा पड़ा रहता है।
Read More...

Advertisement