the 19-year-old son of a businessman drove his Porsche recklessly and hit several bikes
Mumbai 

बांद्रा में व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई बाइक को मार दी ठोकर

बांद्रा में व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई बाइक को मार दी ठोकर मुंबई से पोर्श कार को लापरवाही से चलाने का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में एक बड़े व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने शनिवार की सुबह 2:40 बजे लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई खड़ी बाइक को ठोकर मार दी. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज किया है. पोर्श से हादसा साधु वासवानी चौक के पास फुटपाथ पर हुई है, जहां कई मोटरसाइकल खड़ी थी और तेज रफ्तार से आ रही पोर्श कार ने उन बाइक को ठोकर मार दी.
Read More...

Advertisement