Massive fire breaks out in Virar; firefighters controlled the fire in one and a half hours with the help of fire bombs
Mumbai 

विरार में लगी भीषण आग; दमकल कर्मियों ने फायर बम की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया

विरार में लगी भीषण आग;  दमकल कर्मियों ने फायर बम की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया विरार पूर्व के साईनाथ नगर इलाके में चप्पल की दुकानों में भीषण आग लगने की घटना हुई है। घटना सोमवार शाम करीब 4:15 बजे की है। महानगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। विरार पूर्व में साईनाथ नगर इलाका स्थित है। इस इलाके में एक जूते बेचने वाले की दुकान है। शाम के समय दुकान के पास कचरे में आग लगाने के लिए झाड़ का इस्ते माल किया गया।
Read More...

Advertisement