Mumbai  This robbery incident was revealed with the help of a special bag;
Maharashtra 

मुंबई  खास बैग की मदद से लूट की घटना का खुलासा; आरोपियों के पास से 16.50 लाख रुपये के भूषण बरामद

मुंबई  खास बैग की मदद से लूट की घटना का खुलासा; आरोपियों के पास से 16.50 लाख रुपये के भूषण बरामद पुलिस ने लाखों के गहने की एक चोरी के मामले का खुलासा किया है और दो आरोपियों को पकड़ा है। खास बात ये है कि पुलिस ने खास बैग की मदद से लूट की इस घटना का खुलासा किया। दरअसल लुटेरों ने आभूषणों से भरे जिस बैग को लूटा था, उसमें जीपीएस ट्रैकिंग चिप लगी थी। इस जीपीएस ट्रैकिंग चिप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों को तक पहुंचने में सफल रही। 
Read More...

Advertisement