Mumbai: Big Boss contestant facing difficulty in getting a house in Mumbai; shared her pain on Instagram
Mumbai 

मुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट को मुंबई में मकान मिलने में दिक्कत; दर्द इंस्टाग्राम पर शेयर किया

मुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट को मुंबई में मकान मिलने में दिक्कत; दर्द इंस्टाग्राम पर शेयर किया यूं तो सितारों का डेरा कहीं भी देखा जा सकता है. लेकिन बिग बॉस 18 की एक एक्स कंटेस्टेंट को मुंबई में एक अदद घर इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग धर्म पूछ कर भी उन्हें घर देने से इंकार कर रहे हैं. घर ढूंढने के लिए दर दर घूम रही ये एक्ट्रेस हैं यामिनी मल्होत्रा. जो बिग बॉस के सीजन 18 के बाद से एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. यामिनी मल्होत्रा ने खुद अपनी ये परेशानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं.  
Read More...

Advertisement