ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई राखी सावंत को ड्रेस ने दे दिया धोखा
मुंबई: राखी सावंत डांसर और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती है। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इसी बीच एक बार फिर राखी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी डांस कर रही है। लेकिन डांस के दौरान राखी की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया है और वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई हैं। इसी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल, राखी जिस अंदाज में डांस कर रही हैं उनकी ड्रेस इसके बिल्कुल भी अनुकूल नहीं थी। इसी वजह से गड़बड़ हो गई और उनके चाहनेवाले ही उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे।
बता दें कि राखी सावंत पिछले कई सीजन से वो बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं। बीते सीजन में उनके पति रितेश ने भी हिस्सा लिया था जहां दोनों का रिश्ता अक्सर चर्चा में बना रहा। घर से बाहर आने के बाद इनका रिश्ता सुधरने की उम्मीद थी लेकिन सुधरने की बजाय इनका रिश्ता बिगड़ता गया और अब वो दोनों अपना रिश्ता खत्म कर चुके हैं। राखी ने सोशल मीडिया पर पति रितेश से अलग होने का ऐलान किया था।
Comment List