महंगाई के इस दौर में सिर्फ एक रुपए में ७ दिन, ५ राउंड बस यात्रा
In this era of inflation, 7 days, 5 rounds of bus journey in just one rupee

मुंबई : महंगाई के इस दौर में सिर्फ १ रुपए में कोई बस यात्रा की कल्पना भी नहीं कर सकता। मगर ‘बेस्ट’ है तो यह मुमकिन हो सकता है। बेस्ट इस दिशा में काम कर रही है। इसके लिए ‘चलो ऐप’ के माध्यम से यात्री इस ‘सुपर सेवर योजना’ का लाभ ले सकेंगे।
मुंबई में बेस्ट बस की लाइव लोकेशन को ट्रैक करना, टिकट बुकिंग, पास बुकिंग सुविधा देनेवाली कंपनी ‘चलो’ ऐप के जरिए इस ‘सुपर सेवर योजना’ को शुरू किया जाएगा। ‘बेस्ट’ ने बेस्ट बस यात्रियों के लिए यह सुपर सेवर योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ केवल ‘चलो ऐप’ वालों को ही मिल सकेगा।
गौरतलब है कि ‘चलो ऐप’ की शुरुआत बेस्ट की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है। बेस्ट के ‘चलो ऐप’ का इस्तेमाल करने पर अब बेस्ट बस के यात्रियों के पैसे बचेंगे।
इस ऐप की नई योजना के मुताबिक, मुंबईकर बस से सिर्फ १ रुपए में यात्रा कर सकते हैं। इस सुपर सेवर ऑफर के साथ यात्रियों को ७ दिन, ५ राउंड बस यात्रा के लिए टिकट किराए के रूप में सिर्फ एक रुपए देने होंगे।
यह ऑफर को फिलहाल सीमित समय के लिए ही रखा गया है। यदि आप ‘चलो ऐप’ धारक हैं तो आप एक रुपए का शुल्क देकर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं और सात दिन तक आप बेस्ट बस के ५ ट्रिप का लाभ नि:शुल्क उठा सकते हैं।
बस में यात्रा करते समय इस टिकट को एक्टिवेट कर सकते हैं। आपको केवल बेस्ट बस कंडक्टर को उतरने का स्थान बताना है, स्कैन करने के बाद आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर ई-टिकट दिखाई देगा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List