करण जौहर, आमिर खान या शाहरुख...केआरके की गिरफ्तारी का जिम्मेदार कौन?
Karan Johar, Aamir Khan or Shahrukh... who is responsible for KRK's arrest?

केआरके को पिछले दिनों एक विवादित ट्वीट की वजह से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले हुई इस गिरफ्तारी ने सबको हैरान कर दिया।
केआरके को पिछले दिनों एक विवादित ट्वीट की वजह से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले हुई इस गिरफ्तारी ने सबको हैरान कर दिया।सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स केआरके के लिए न्याय की मांग कर रहे थे तो कुछ करण जौहर और आमिर खान को इसका मास्टर माइंड बता रहे थे। वहीं अब केआरके ने जेल से बाहर आने के बाद अपनी गिरफ्तारी के पीछे की सच्चाई पर से पर्दा हटाया है।
स्व-घोषित आलोचक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, 'कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार, इन सभी का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, मंगलवार को केआरके ने अपनी हालत के बारे में बताते हुए ट्वीट किया। कमाल आर खान ने लिखा था, 'मैंने लॉकअप में 10 दिन सिर्फ पानी पी-पीकर गुजारे हैं। ऐसे में मेरा वजन भी 10 किलो कम हो गया है।'
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
2.jpg)
Comment List