गुजरात विधानसभा चुनाव में बजा भारतीय जनता पार्टी का डंका...!
Bharatiya Janata Party's sting in Gujarat assembly elections...!
1.jpg)
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर ली है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में BJP ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत मिली है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर ही जीत नसीब हुई है.
गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर ली है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में BJP ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत मिली है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर ही जीत नसीब हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई, गृह मंत्री अमित शाह की करिश्माई रणनीति और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के चेहरे को आगे रखकर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार गुजरात में अभी तक सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
राज्य के 37 काउंटिंग सेटरों में हो रही वोटों की गिनती अब लगभग अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की है। 17 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस दूसरे जबकि पांच सीटों पर जीत के साथ आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर है। गुजरात चुनाव के नरीजों के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पीसी कर यह बताया कि गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण होगा।
साथ ही गुजरात चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के 5 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इस बार मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी ने दूसरे उम्मीदवारों को पछाड़ा। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार केवल एक मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार इमरान खेड़ावाला इस बार चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। गुजरात की जिन एक दर्जन सीटों को मुस्लिम बहुल माना जाता है उसमें बापूनगर, अब्दासा, दानी लिंबड़ा, भुज, सूरत पूर्व, जमालपुर खड़िया शामिल है। जमालपुर खड़िया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खेड़ावाला चुनाव जीते हैं।
जमालपुर खड़िया गुजरात की चर्चित सीटों में से एक है यहां से इमरान खेड़ावाला ने बीजेपी उम्मीदवार भूषण भट को 13 हजार से अधिक वोटों से हराया। वह इस बार विधानसभा पहुंचने वाले इकलौते मुस्लिम विधायक होंगे।
गुजरात में करीब 11 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं और एक दर्जन सीटों पर यह निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। साथ ही 182 सदस्यीय गुजरात में 30 सीटें ऐसी थीं जहां मुस्लिम आबादी 15 फीसदी से अधिक है। इस बार चुनाव में कांग्रेस, AAP और औवैसी की पार्टी की ओर से मुस्लिम कैंडिडेट उतारे गए थे। वहीं बीजेपी की ओर से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में नहीं था।
गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर से इस बार 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने तीन मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे। बीजेपी की ओर से कोई भी मुस्लिम कैंडिडेट मैदान में नहीं उतारा गया। वहीं ओवैसी की पार्टी की ओर से भी कई मुस्लिम कैंडिडेट मैदान में थे। 2017 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से 3 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List