प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के नाम पर ठगी...
Cheating in the name of Prime Minister Narendra Modi's 'Mann Ki Baat' program.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर किताब लिखने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया। आरोपित पत्रकार ने सोशल मीडिया के साथ-साथ कई नामी लोगों को पत्र लिखकर वित्तीय सहायता मांगी थी।
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर किताब लिखने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया। आरोपित पत्रकार ने सोशल मीडिया के साथ-साथ कई नामी लोगों को पत्र लिखकर वित्तीय सहायता मांगी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक 49 वर्षीय व्यक्ति इस झांसे में आ गया और उसने 4001 रुपये की राशि दान भी कर दी।
मुंबई पुलिस ने बताया, 'आरोपित पत्रकार ये दावा कर रहा था कि वह मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषणों का संकलन कर एक किताब लिखने जा रहा है। साथ ही आरोपित का यह भी कहना था कि 'सार ग्रंथ' नाम की इस किताब को राष्ट्रपति अगले वर्ष मार्च में लांच करेंगी।
हालांकि, आरोपित पत्रकार को मन की बात के भाषणों को संकलित करने का ऐसा कोई अधिकार नहीं दिया गया है।' पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल करते हुए सबको बताया हुआ है कि वह मन की बात के ऊपर सार ग्रंथ नाम से किताब प्रकाशित करने जा रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिवारी एवं अन्य द्वारा नई दिल्ली में 'सार ग्रंथ' प्रकाशित करने की झूठी जानकारी सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से ब्रोशर भेजकर दी जा रही है। इसकी एवज में वह चंदा इकट्ठा कर रहा है। आरोप है कि शिकायतकर्ता से भी 4001 रुपये की ठगी की गई है।
Comment List