ड्रग्स माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर...थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति!
Police keeping a close eye on drug mafia... supply of drugs in thirty first night parties!

थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करनेवाले ड्रग्स माफियाओं पर इन दिनों पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने इनकी निगरानी के लिए शहर में टाइट बंदोबस्त कर रखा है। इसी कड़ी में ठाणे अपराध शाखा के मादक पदार्थ निरोधी दस्ते ने अलग-अलग छापेमारी कर ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
मुंबई : थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करनेवाले ड्रग्स माफियाओं पर इन दिनों पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने इनकी निगरानी के लिए शहर में टाइट बंदोबस्त कर रखा है। इसी कड़ी में ठाणे अपराध शाखा के मादक पदार्थ निरोधी दस्ते ने अलग-अलग छापेमारी कर ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने ५ नाइजीरियन सहित ६ ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से ३० लाख रुपए से अधिक की कोकीन सहित अन्य ड्रग्स बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि नए साल के उपलक्ष्य में होनेवाली पार्टियों में ड्रग्स की काफी डिमांड रहती है। यही कारण है कि ठाणे अपराध शाखा द्वारा पैडलर और ड्रग्स की सप्लाई करनेवाले गिरोह के धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत एक सूचना के आधार पर ठाणे के विवियाना माल के सामने ड्रग्स बेचने आए विलेपार्ले निवासी चंद्रकांत कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से २२ ग्राम मेथक्यूलिन नामक ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कीमत १ लाख ११ हजार ७०० रुपए बताई जा रही है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में महतो ने नालासोपारा में रहनेवाले एक नाइजीरियन नागरिक सैंडी का नाम बताया। पुलिस ने छापेमारी कर ममडु सैंडी को गिरफ्तार कर उसके पास से १६ ग्राम मेथक्यूलिन बरामद किया है।
इसी तरह अपराध शाखा की यूनिट ५ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के को कोरम मॉल के पास कुछ नाइजीरियन ड्रग तस्करों के आने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर नालासोपारा निवासी नाइजीरियन युवक ओवासी उर्फ मैंगो ओलेक्सो, संडी युजिन स्टेनली, प्रास्पर ओकारो वाचूक तथा मलाड-पूर्व में रहनेवाले संडे वोटांगे को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने ७० ग्राम कोकीन तथा ६० ग्राम एमडी पावडर बरामद किया है, जिसकी कीमत २७ लाख ५० हजार रुपए बताई जा रही है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
2.jpg)
Comment List