पालघर जिले के साखरे गांव में बिजली गिरने से लगी भीषण आग, चारे के गट्ठर जलकर खाक
Fierce fire broke out due to lightning in Sakhare village of Palghar district, bundles of fodder burnt to ashes
2.jpg)
पालघर जिले के साखरे गांव में सोमवार तड़के बिजली गिरने से लगी भीषण आग की चपेट में आने से चारे के 1,100 से अधिक गट्ठर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आसमान से बिजली एक खेत में उस जगह पर गिरी जहां चारे के गट्ठर रखे थे। पालघर शहर से दमकल की कम से कम दो गाड़ियां, 51 किमी दूर स्थित घटनास्थल पर भेजी गईं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पालघर : पालघर जिले के साखरे गांव में सोमवार तड़के बिजली गिरने से लगी भीषण आग की चपेट में आने से चारे के 1,100 से अधिक गट्ठर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आसमान से बिजली एक खेत में उस जगह पर गिरी जहां चारे के गट्ठर रखे थे।
पालघर शहर से दमकल की कम से कम दो गाड़ियां, 51 किमी दूर स्थित घटनास्थल पर भेजी गईं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बिजली गिरने से लगी भीषण आग की चपेट में आने से चारे के गट्ठर जलकर खाक हो गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आसमान से बिजली एक खेत में उस जगह पर गिरी जहां चारे के गट्ठर रखे थे। पालघर शहर से दमकल की कम से कम दो गाड़ियां, घटनास्थल पर भेजी गईं, करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List