आईआईटी के छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में ३५ लोगों के बयान दर्ज...
Statements of 35 people recorded in IIT student Darshan Solanki suicide case
4.jpg)
आईआईटी मुंबई के छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस की एसआईटी को सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग के संबंध एक्सपर्ट की रिपोर्ट बीती रात मिल गई। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सुसाइड नोट जो पुलिस ने मौके से बरामद किया था, उसकी लिखावट दर्शन सोलंकी की ही है। एक्सपर्ट ने पुलिस को डिटेल्ड रिपोर्ट भेजी है। पुलिस ने अब तक दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में ३५ लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
मुंबई : आईआईटी मुंबई के छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस की एसआईटी को सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग के संबंध एक्सपर्ट की रिपोर्ट बीती रात मिल गई। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सुसाइड नोट जो पुलिस ने मौके से बरामद किया था, उसकी लिखावट दर्शन सोलंकी की ही है। एक्सपर्ट ने पुलिस को डिटेल्ड रिपोर्ट भेजी है। पुलिस ने अब तक दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में ३५ लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
बता दें कि दर्शन सोलंकी आईआईटी मुंबई का छात्र था। उसने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच करने के लिए मुंबई पुलिस ने एसआईटी बनाई थी, जिसकी अध्यक्षता जॉइंट कमिश्नर क्राइम लक्ष्मी गौतम कर रहे हैं। जांच के दौरान एसआईटी को पता चला है कि दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के पीछे उसके सहपाठी द्वारा परेशान किया जाना एक वजह थी। सोलंकी के रूम से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था, ‘‘a### has killed me’’ पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि इस मामले में संदिग्ध से सोलंकी को बहुत डर लगता था।
हालांकि, पुलिस को अभी तक छात्र क्यों डरता था? इसका जवाब नहीं मिला है। अधिकारी यह भी पता लगाने में जुट गए हैं कि वास्तव में दोनों के बीच क्या हुआ था? इस बीच पुलिस ने सुसाइड नोट में जिस छात्र का नाम लिखा है, उसने अपने बयान में पुलिस को बताया कि सोलंकी उससे लड़ाई के बाद काफी डरा हुआ था। हालांकि, सोलंकी से उसने कई बार माफी भी मांगी थी। छात्र ने किस बात को लेकर माफी मांगी, ये बात वह अपने बयान में नहीं बता रहा है। आत्महत्या करने से एक सप्ताह पहले से दर्शन सोलंकी काफी डरा सहमा रहता था।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List