पनवेल की महारेरा के वारंट वसूली में नीलामी सफल... 3.72 करोड़ कीमत पर लगी 4.82 करोड़ की बोली
Auction successful in Panvel's MahaRERA warrant recovery... 4.82 crore bid at 3.72 crore
11.jpg)
नीलामी में तय कीमत से ज्यादा की बोली लगाकर संपत्ति खरीद ली गई। महरेरा अब जमा हुए पैसों का शिकायतकर्ताओं को महरेरा द्वारा स्वीकृत मुआवजे के अनुसार राशि का वितरण स्थानीय राजस्व प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा।महरेरा को मिली इस सफलता के बाद अब अन्य जिलों में भी बकाया राशि वाले बिल्डर की संपत्ति कुर्क करने और वैकल्पिक तौर पर नीलामी करने की भी संभावना बढ़ गई है।
मुंबई। पनवेल तहसील कार्यालय के अंतर्गत आने वाले मोरबी स्थित एन के भूपेश बाबू नामक बिल्डर की कुछ संपत्तियों की नीलामी मोरबी ग्राम पंचायत कार्यालय में नीलामी की गई। महारेरा की यह नीलामी सफल साबित हुई है। महरेरा द्वारा बिल्डर की संपत्ति की अनुमानित 3.72 करोड़ रुपये रखी थी। नीलामी के दौरान 4.82 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बिल्डर की संपत्ति को खरीदा गया। बोलीदाता ने नीलामी के बाद शर्तों के अनुसार बोली की कीमत का 25 प्रतिशत राशि पनवेल तहसील कार्यालय में जमा करा दी ।
राज्य में यह पहला मामला है जब नीलामी के माध्यम से मुआवजे का पैसा सफलतापूर्वक वसूला गया है। बता दे कि महरेरा ने रायगढ़ जिले में 38 परियोजनाओं में देरी और इसी तरह के अन्य मामलों के 99 संपत्तियों का 22.2 करोड़ रुपए का वारंट जारी किया था। जिसमे पनवेल तहसील कार्यालय क्षेत्र के एक डेवलपर एनके भूपेश बाबू से 33 वारंट से 6.50 करोड़ की वसूली की उम्मीद थी। पनवेल तहसील कार्यालय ने मौजे मोरबे स्थित सर्वे क्रमांक 93/2/9, 93/3, 93/5, 93/6, 93/9, 93/11 की संपत्तियों को जब्त कर नीलामी करने की घोषणा की थी।
गुरुवार को हुई नीलामी में तय कीमत से ज्यादा की बोली लगाकर संपत्ति खरीद ली गई। महरेरा अब जमा हुए पैसों का शिकायतकर्ताओं को महरेरा द्वारा स्वीकृत मुआवजे के अनुसार राशि का वितरण स्थानीय राजस्व प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा।महरेरा को मिली इस सफलता के बाद अब अन्य जिलों में भी बकाया राशि वाले बिल्डर की संपत्ति कुर्क करने और वैकल्पिक तौर पर नीलामी करने की भी संभावना बढ़ गई है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List