महाराष्ट्र के सांगली जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर... पांच लोगों की मौत
A speeding truck rammed into a car in Maharashtra's Sangli district, killing five

सांगली जिले में एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं इस भीषण हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा विजापुर-गुहागर मार्ग पर जठ कस्बे के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ. उन्होंने बताया, “परिवार विजापुर से जठ जा रहा था.
जब कार अमृतवाड़ी फाटा के पास पहुंची तो मिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया.” अधिकारी ने बताया कि हादसे में शिकार हुए सभी लोग जठ कस्बे के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो सभी तीर्थ या्त्रा करके लोट रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकोंवाली में मयूरी सावंत (38), उनका आठ साल का बेटा श्लोक, पिता नामदेव (65), मां पद्मिनी (60) और ड्राइवर दत्ता चव्हाण (40) शामिल हैं. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List